बॉलीवुड और टीवी एक्टर के साथ हुई धोखाधड़ी

By AV NEWS

बॉलीवुड और टीवी एक्टर राकेश बेदी (Rakesh Bedi) नए साल के मौके पर फोन स्कैम में फंस गए. उन्हें साल के पहले ही दिन 75 हजार रुपये का चूना लगा गया. एक्टर ने इस बारे में खुद बताया है . साथ ही साथ इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. एक्टर के अनुसार, खुद को आर्मी ऑफिसर बनकर एक शख्स ने उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए

राकेश बेदी ने इस फोन स्कैम के बारे में बताया. बातचीत के अनुसार, एक्टर ने इस धोखाधड़ी की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में की. उन्होंने पुलिस को जालसाज से जुड़ी डिटेल्स दी है जिसमें उस शख्स का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, फोटो और ट्रांजैक्शन डिटेल्स शामिल हैं. अब इस स्कैम के बाद राकेश का मानना है कि वह बहुत बड़े नुकसान से बच गए. अब वह चाहते हैं लोग ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों से बचें, जो अपनी झूठी पहचान बताकर ठगी कर रहे हैं.

Share This Article