मध्यप्रदेश में ट्रिपल मर्डर

By AV NEWS

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

झाबुआ जिले के झकनावदा के पास बोरिया गांव में घर में सो रहे दंपती और उनकी 12 साल की पोती की नृशंस हत्या कर दी गई। पत्थरों से सिर कुचलकर तीनों को मार दिया गया। सुबह कुछ दूर रहने वाले बेटे के घर से पोता यहां पहुंचा तो उसने तीनों के शव देखकर परिवार वालों को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस संपत्ति के विवाद को लेकर जांच कर रही है।

मृतक पांगलिया डामोर का कच्चा मकान रामदेव मंदिर के पास है। SDOP पेटलावद सोनू डाबर ने बताया मृतक पांगलिया डामोर (50) पत्नी फूंदीबाई (42) और उनकी 12 साल की पोती की हत्या हो गई। SP आशुतोष गुप्ता भी घटनास्थल पहुंचे। एफएसएल टीम में फॉरेंसिक साक्ष्य जमा किए हैं। परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दंपती के साथ इस घर में उनकी पोती रहती थी। बच्ची के पिता दिलीप की पूर्व में मौत हो चुकी है। करीब 1 किलोमीटर दूर दूसरा बेटा दल्ला रहता है। दल्ला का 5 साल का बेटा सुबह दादा, दादी के पास गया, तो उसने लाशें देखी। पांगलिया के 6 भाई बहन हैं। सभी का परिवार बोरिया और टोड़ी गांव में रहता है।

Share This Article