Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमहाकाल को 11 लाख के सोने के आभूषण भेंट

महाकाल को 11 लाख के सोने के आभूषण भेंट

उज्जैन। महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरू तथा यश गुरू की प्रेरणा से वडोदरा गुजरात के भक्त ने बाबा महाकाल को करीब 11 लाख के सोने के आभूषण भेंट किये।

पुजारी यश गुरू ने बताया कि वडोदरा गुजरात निवासी बाबा महाकाल के परम भक्त गौरव ठक्कर ने रविवार को बाबा महाकाल को भांग का श्रृंगार कराकर पूजन किया तथा त्रिपुंड बाबा के नेत्र, नाक, होंठ बाबा महाकाल को अर्पित किये। करीब 200 ग्राम स्वर्ण आभूषणों की कीमत करीब 11 लाख रुपये है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!