उज्जैन। संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश को राजस्थान जैसी स्थिति से बचाते हुए गौमाता को स्वस्थ रखने की आवश्यकता है। गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश में प्रत्येक गौवंश का शीघ्रातिशीघ्र वैक्सिनेशन कराना अत्यंत आवश्यक है। इस आपात स्थिति में गौवंश को केवल पशुपालन विभाग के भरोसे छोडऩा उचित नहीं है। आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से गौवंश की जान बचा सकते हैं तो उनका भी सहयोग महत्वपूर्ण हो सकता है।