शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज होगी। चार दोस्तों की कहानी पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल और बवाल मचा रखा है।
मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, संजू और पीके जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान ,तापसी पन्नू ,विकी कौशल , बोमन ईरानी के साथ सिनेमा जगत के कई अन्य बड़े कलाकारों ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं । फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।