सुविधा देने के लिए Voter Helpline App जारी किया, पहचान पत्र से आधार लिंक करने से

By AV NEWS

आसानी से होगी डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान

इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता, हेल्पलाइन एप का ऑपरेशन आसान…

उज्जैन।मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जोडऩे, पहचान पत्र को आधार लिंक करने और पते में परिवर्तन करने जैसे काम घर बैठे हो सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को घर बैठे सुविधा देने के लिये वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मतदाता हेल्प लाइन एप जारी किया गया है।

वेब पोर्टल से स्वयं अथवा अपने बीएलओ के मदद से भी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं। कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप और अपने व परिवार का आधार नंबर मतदाता सूची में अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए मतदाता को फार्म छह बी की सभी जानकारी अपडेट करना होगा। वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया गया है।

इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन एप का ऑपरेशन एकदम आसान है। एक अकेले एप से नये वोटर का रजिस्ट्रेशन, वोटर लिस्ट से नाम हटाने का डिलेशन फार्म-7, वोटर आईडी में करेक्शन के लिये फार्म-8 और इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फार्म-6बी के जरिये किया जा सकता है। ऑनलाइन फार्म सबमिट होने के बाद निर्वाचन आयोग से घर बैठे डाक से प्राप्त किया जा सकेगा।

लापरवाही पर बीएलओ को किया निलंबित

कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन नगर पालिक निगम झोन में कार्यरत बीएलओ महेश मकवाना को वोटर आईडी को आधार से लिंक करने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिले के सभी बीएलओ को प्रतिदिन 30 वोटर्स के वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोडऩे के निर्देश दिए गए हैं, किन्तु बीएलओ मकवाना द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी।

Share This Article