‘स्त्री-2’ में कैमियो करेंगे वरुण धवन

By AV NEWS

वरुण धवन हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में कैमियो करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इसमें वो अपनी फिल्म भेड़िया के किरदार भास्कर शर्मा के तौर पर स्पेशल अपीयरेंस देंगे।

वरुण ने हाल ही में फिल्म के लिए अपना कैमियो पार्ट शूट कर लिया है। वहीं उनकी ‘भेड़िया-2’ की शूटिंग 2025 में शुरू होगी। इसकी कहानी वहां से शुरू होगी जहां ‘स्त्री 2’ खत्म होती है। ‘स्त्री 2’ इस साल 31 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

वहीं ‘स्त्री-2’ भी वहीं से शुरू होगी जहां 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ खत्म हुई थी। पिछली बार जिस स्त्री से गांववाले खुद को बचा रहे थे इस बार वो ही स्त्री गांव वालों की रक्षा करती नजर आएगी।फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं वरुण इसके भेड़िया के रोल में स्पेशयल अपीयरेंस देंगे।

Share This Article