अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में भक्तांबर स्तोत्र्

उज्जैन। नौ दिन नवकार आराधना में गुरूवार को अवंतीजी के समक्ष दीपक जलाकर धूप अगरबत्ती करके जाप की आराधना शुरू की गई। करीब 250 आराधकों ने 25 अगस्त को लाखों जाप किए। जाप के साथ पारस एकतिसा व भक्तांबर स्तोत्र भी किया गया। गुरूवार को हुए जाप में मुख्य लाभार्थी देवेंद्र ज्योति बम परिवार रहे। जिन्होंने बंपर प्राइज चांदी के पायजब प्रदान किये। साथ 9 अन्य चांदी के गिफ्ट अशोक उर्मिला भंडारी द्वारा प्रदान किए। बंपर प्राइज यश जैन को प्राप्त हुआ। इस दौरान संभवनाथ महिला मंडल की उपस्थिति अनुमोदनीय रही। प्रभावना विनोद प्रीति बरबोटा की ओर से दी गई।

Related Articles