ईरान में फायरिंग से 5 लोगों की मौत

By AV NEWS

हमले में एक बच्ची और महिला की भी जान गई, पुलिसकर्मी सहित 10 घायल

तेहरान। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर इजीह में बुधवार रात को कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फायरिंग में पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल हो गए। शहर के खुजेस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर वलीउल्लाह हयाती ने बताया कि मारे गए लोगों में एक बच्ची और एक महिला भी शामिल है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा- हमले की वजह का पता नहीं है। माना जा रहा है कि ये हमला 2 महीने से चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन से जुड़ा है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई। लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

2 महीने से जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शन

ईरान में 22 साल की युवती महसा अमिनी की मौत के बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं। महसा को पुलिस ने 13 सितंबर को हिजाब नहीं पहनने पर गिरफ्तार किया था। 16 सितंबर को पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए और हिजाब के मेंडेटरी होने का विरोध करने लगे।

Share This Article