उज्जैन:ऑन लाइन ट्रेडिंग में 7 टन हल्दी का आर्डर देकर माल लिया, लेकिन रुपये नहीं दिये

By AV NEWS

मसाला व्यापारी ने जयपुर की दो फर्म संचालकों पर 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया

उज्जैन। नीलगंगा चौराहा पर रहने वाले मसाला व्यापारी के साथ जयपुर की दो मसाला फर्म के संचालकों ने 7 टन हल्दी ऑनलाइन खरीदने के बाद 9 लाख से अधिक चूना लगा दिया। व्यापारी ने नीलगंगा थाने पहुंचकर दोनों फर्म संचालकों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया। राकेश शर्मा पिता रामेश्वर दयाल 45 वर्ष निवासी नीलगंगा चौराहा राकेश मसाला हाऊस के नाम से फर्म संचालित करता है और इंडिया मार्ट कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मसाला क्रय विक्रय करता है। 22 मई को उसने नवकार ट्रेडिंग के संचालक राकेश जैन निवासी सांगानेर जयपुर और विकास देवड़ा प्रोप्रायटर श्रीजी ट्रेडर्स सांगानेर जयपुर से 70 रुपये व 90 रुपये किलो के भाव से दो टन व 5 टन हल्दी सप्लाय का सौदा किया। राकेश शर्मा ने नीलगंगा चौराहे से 24 मई को ट्रक में हल्दी लोड कर राकेश जैन को जयपुर भेजी।

ट्रक जयपुर नाके पर पहुंचने के बाद राकेश जैन ने नो इंट्री की बात कहकर अपने वाहन में माल क्रासिंग करवाया। इस दौरान राकेश शर्मा ने माल की डिलेवरी होने पर रुपयों की मांग की तो राकेश जैन ने कुछ देर में आरटीजीएस के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करने की बात कही लेकिन पूरे दिन रुपये खाते में ट्रांसफर नहीं किये। दूसरे दिन राकेश शर्मा ने विकास देवड़ा को भी हल्दी से भरा ट्रक जयपुर भेज दिया। विकास देवड़ा ने भी ट्रक से माल क्रासिंग किया लेकिन रुपये नहीं दिये। दोनों फर्म के संचालकों से बार-बार रुपयों की मांग करने के बाद भी कुल 7 टन हल्दी के रुपये नहीं दिये गये जिस पर राकेश ने नीलगंगा थाने पहुंचकर राकेश जैन और विकास देवड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया।

Share This Article