Advertisement

उज्जैन:जिला चिकित्सालय में चोरों का डेरा…

नर्स सहित 3 मरीजों के मोबाइल चोरी, परिसर से बाइक भी ले गये

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।जिला चिकित्सालय में इन दिनों चोरों का डेरा लगा है। बदमाशों द्वारा भर्ती मरीजों के बाद अब नर्सों के भी मोबाइल चोरी किये जा रहे हैं साथ ही परिसर से मोटर सायकलें भी चोरी हो रही हैं।

रीनू अली डीवीडी वार्ड में नर्स हैं। उनके कमरे से रात में अज्ञात बदमाश मोबाइल चोरी कर ले गया। इसी प्रकार अबीना बी निवासी अंबोदिया का सी वार्ड से मोबाइल चोरी हुआ।

Advertisement

मरीजों ने बताया कि रात में ही एक अन्य मरीज के परिजन का भी मोबाइल चोरी हुआ है। इधर हैदर पिता नूर मोहम्मद पटेल निवासी ब्यावरा ताजपुर उसकी पत्नी का 18 जून से आईसीयू में उपचार करा रहा है। उसकी अस्पताल परिसर में खडी पल्सर बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गया।

Advertisement

दो कैमरे और सिक्युरिटी गार्ड के अलावा पुलिस चौकी भी….जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिये विभाग द्वारा दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं वहीं अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पुलिस चौकी भी है जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। इनके बावजूद भी चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles