उज्जैन:जैन समाज का समयसार कहान रथ पहुंचा, क्षीरसागर मंदिर पर अगवानी

By AV NEWS

समाजजनों ने भव्य अगवानी की, रथ दिल्ली, राजस्थान और अन्य प्रांतों में पूरे वर्ष घूमेगा

उज्जैन। समयसार ग्रंथ जैन समाज में अत्यधिक रूप में बड़ी सभाओं में धर्म सभाओं में पढ़ा जाता है मुनिवृंद भी इसका स्वाध्याय करते हैं और अपने शिष्यों को पढ़ाते हैं इसलिए जैन समाज ने यह निर्णय किया कि हम यह संपूर्ण वर्ष कहानी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाएंगे और सारे देश में प्रचार के लिए समयसार कहान रथ का प्रवर्तन किया जाएगा। शनिवार को इस रथ का भव्य उद्घााटन इंदौर में हुआ और रविवार को इस रथ का आगमन उज्जैन में हुआ। जैन समाजजनों द्वारा क्षीरसागर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य अगवानी की गई।

श्री जैन मंदिर क्षीर सागर से यात्रा निकली जो मनोरमा गार्डन पहुंची। रथ के साथ जैन विद्वान बाल ब्रह्मचारी सतीश चंद्र शास्त्री सनावद का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। इस योजना के राष्ट्रीय संयोजक नागेश जैन, महामंत्री विजय बडज़ातिया इंदौर उपस्थित रहे। रथ प्रवर्तन के पूर्व जैन मंदिर क्षीरसागर पर पंच परमेष्ठी मंडल विधान की पूजन अष्टद्रव्य द्वारा की गई। रथ यात्रा के साथ समयसार कलश भी निकाले गए। संपूर्ण आयोजन परम विमल चंद झंझरी के सानिध्य में संपन्न होगा

Share This Article