उज्जैन:फर्जी मतदान करने वाला युवक पकड़ाया

उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार को फर्जी मतदान करने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।बडऩगर पुलिस के अनुसार बडऩगर जनपद पंचायत में ग्राम अमला के पोलिंग बूथ क्रमांक 169 में शनिवार को मतदान चल रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तभी दोपहर में एक युवक मतदान केंद्र जाते हुए दिखाई दिया। कुछ लोगों ने आपत्ति ली और पीठासीन अधिकारी को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह फर्जी मतदान करने आया था।
केंद्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गोपाल पाटीदार निवासी ग्राम अमला बताया। वह अपने भाई के दस्तावेज लेकर मतदान करने पहुुंचा था। वहीं बडऩगर के ही पोलिंग बूथ क्रमांक १५५ ग्राम बिरगोदा रणधीर में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।