उज्जैन:शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी ,आरोपी हिरासत में

By AV NEWS

40 हजार रु. शेयर मार्केट में लगाये, 25 दिन में 48 हजार हो गये, लालच में लाखों गंवाए

उज्जैन।शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर कम समय में अधिक रुपये कमाने का लालच देकर नीलगंगा क्षेत्र के एक युवक ने अपने दोस्तों से लाखों रुपये ऐंठकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक पिता श्यामसिंह कुशवाह 22 वर्ष निवासी नीलगंगा ने 13 जुलाई को तरूण निवासी नीलगंगा के खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उल्लेख था कि तरूण ने डेढ़ वर्ष पहले शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर कम समय में अधिक रुपये कमाने की बात कहकर 40 हजार रुपये लिये थे। 25 दिन बाद तरूण ने बताया कि 8 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है और वह रुपये दे दिये लेकिन 40 हजार रुपये शेयर मार्केट में ही लगे रहे। उस पर विश्वास हुआ तो 1 लाख 5 रुपये और उसे शेयर मार्केट में लगाने को दिये लेकिन तरूण ने रुपये लेने के बाद न तो कमीशन दिया और न ही रुपये लौटाये।

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि तरूण ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर मोहित पिता रितेन्द्र चाहर से 1 लाख 35 हजार, मेहूल पिता बाबूलाल से 5 लाख 30 हजार, सानिध्य पिता शिव से 1 लाख 20 हजार, दिव्यांश पिता विजय से 1 लाख 50 हजार, आदर्श पिता ओमप्रकाश से 5 लाख 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करायेे लेकिन न तो कमीशन दिया और अब रुपये भी नहीं लौटा रहा है। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद तरूण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

Share This Article