उज्जैन:संवेदनशील इलाकों सहित पूरे शहर में पुलिस अलर्ट, शहरकाजी बोले -अफवाह

By AV NEWS

आपत्तिजनक टिप्पणी, प्रदर्शन की आशंका

उज्जैन। सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने मुस्लिम समाजजनों द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने की पोस्ट वायरल कर दी जिसको पुलिस व प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर अलर्ट कर दिया गया। हालांकि शहरकाजी द्वारा इसे अफवाह करार दिया गया है।

पिछले दिनों भाजपा नेत्री द्वारा मोहम्मद पैगंबर के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर देशभर में मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, हालांकि बाद में नेता द्वारा माफी मांग कर स्पष्टीकरण भी दिया गया।

इसी को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर मैसेज वायरल किया गया जिसमें उल्लेख था कि शहर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढऩे के बाद समाजजन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन के अफसरों ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए तोपखाना, केडी गेट, छत्रीचौक सहित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

इनका कहना

यूपी में विरोध प्रदर्शन की सूचना है। शहर में सतर्कता के चलते अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पूर्व में मुस्लिम समाजजनों द्वारा रैली व ज्ञापन की सूचना थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है फिर भी पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इंद्रजीत बाकरवाल, एएसपी सिटी

किसी ने अफवाह फैलाई
मुस्लिम समाजजनों द्वारा किसी प्रकार की रैली अथवा ज्ञापन का कार्यक्रम नहीं है। किसी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी डालकर अफवाह फैलाई है। खलिकुर्रेहमान, शहरकाजी

Ativador Office 2019

The Zalo PC

Share This Article