उज्जैन : कोविशिल्ड का दूसरा डोज: 84 दिन पूरे होने पर लोगों को पहुंचा मैसेज

By AV NEWS

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तो वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं हुई

अक्षरविश्व प्रतिनिधि.। शासन द्वारा महाअभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित किया गया और अतिरिक्त सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन भी हुआ लेकिन वर्तमान में भोपाल से पर्याप्त आपूर्ति बाधित होने के कारण पहला डोज ब्रेक करते हुए सिर्फ दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है। इसके लिये भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।

कोविशिल्ड का पहला डोज लगवाने वाले व्यक्ति को दूसरा डोज 84 दिनों बाद लगवाना होता है। जिस व्यक्ति के 84 दिन पूरे होते हैं उसके पास मैसेज मोबाइल पर पहुंच जाता है। ऐसे लोगों की संख्या अधिक होने और दूसरा डोज सेंटरों पर सीमित संख्या में लगाने के कारण दूसरे डोज के लिये भी इंतजार करना पड़ रहा है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कोविशिल्ड का दूसरा डोज 12 सप्ताह बाद 16 सप्ताह से पहले लगाया जाना है। लोगों के पास 12 सप्ताह पूरे होने पर मैसेज पहुंच रहे हैं जिनकी संख्या अधिक है ऐसे लोगों को प्राथमिकता से दूसरा डोज लगाने के लिये पहला डोज को ब्रेक किया है। पूर्व में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही थीं तो पहला व दूसरा डोज सभी सेंटरों पर लगाया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में भोपाल से वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है इस कारण पहला डोज ब्रेक करना पड़ा है। यह स्थिति कब तक बनी रहेगी इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है। डॉ. परमार ने बताया कि वैक्सीन की आपूर्ति भोपाल से हो रही है। वहां से जितनी वैक्सीन मिलती है उसी के मान से निर्णय लेकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Share This Article