उज्जैन: दो पक्षों के बीच विवाद के बाद चले पत्थर

By AV NEWS

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर 28 लोगों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

उज्जैन:जयसिंहपुरा कुमावत मंदिर की गली में बीती रात दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के बाद पत्थरबाजी हुई। नीलगंगा थाने के अलावा अन्य थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर कुल 28 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भूरीबाई पति मुकेश सोलंकी 45 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा के पुत्र अभिषेक सोलंकी के मोबाइल पर सुधीर परमार का फोन रात 10.30 बजे आया था। सुधीर परमार द्वारा मुकेश के साथ गाली गलौज की गई। वह सुधीर से मिलने पहुंचा तो उसके साथ लोगों ने मारपीट की। बीच बचाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। दूसरे पक्ष से पूजा चौहान पति रवि 27 वर्ष निवासी इंदौर ने 23 लोगों के खिलाफ मारपीट व पत्थरबाजी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पत्थरबाजी की सूचना के बाद नीलगंगा थाने के अलावा अन्य थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया।

सुबह लड़की के अपहरण की शिकायत
देर रात तक नीलगंगा पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया और सुबह एक पक्ष फिर थाने पहुंच गया। उसका कहना था कि हम लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे उसी बीच दूसरे पक्ष के युवक उनकी 19 वर्षीय बेटी को घर से अपहरण कर ले गये हैं। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन देकर उन्हें प्रकरण दर्ज करने की बात कही।

Share This Article