एसबीआई ने ग्राहकों को किया कई तरह के फ्रॉड से किया सावधान…

By AV NEWS

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंडिया ने नेट बैंकिग का लाभ उठाने वाले अपने ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी साझा की है। बैंक ने अपने सभी कस्टमर को ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि नेट बैंकिग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है। इंटरनेट बैंकिंग सुविधाजनक तो है लेकिन इसके जरिए फ्रॉड होने का खतरा भी बना रहता है। ग्राहक की मेहनत की कमाई जालसाजों के पास न चली जाए, इसके लिए स्क्चढ्ढ ने कुछ टिप्स बताए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि बैंक ने कस्टमर को क्या कुछ ना करने की हिदायत दी है।

क्या करें :

1- हमेशा  https://Onlinesbi.com के URLपर ही लॉगइन करें।

2- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को हमेशा एंटी-वायरस के जरिए स्कैन करते रहें।

3- अपना पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।

4- अंतिम लॉगइन चेक करते रहें।

क्या ना करें :

1- मेल या मैसेज में आए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।

2- कोई भी एप डाउनलोड करने से बचें, खासकर अनजान व्यक्तियों की सलाह पर।

3- ऑफर वाले ईमेल/एसएमएस से बचें। इन नंबरों पर अपनी कोई भी जानकारी साझा ना करें।

4- हमेशा पब्लिक वाई-फाई, फ्री वाई-फाई को एक्सेस करने से बचें।

Share This Article