डॉ. राजेन्द्र जैन पारमार्थिक चिकित्सा परामर्श केंद्र का शुभारंभ 1 को होगा

By AV NEWS

उज्जैन। डॉ. राजेन्द्र जैन पारमार्थिक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का शुभारंभ 1 अक्टूबर शनिवार को प्रात: 9.30 बजे क्षीरसागर स्थित डॉ. राजेन्द्र जैन सभागृह में होगा। इसके साथ ही लीगल एड क्लीनिक का भी शुभारंभ होगा जिसमें व्यक्ति अपनी किसी विधिक समस्या के संबंध में सलाह ले सकेगा। चिकित्सक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

संचालन समिति के सुरेश जैन ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र जैन पारमार्थिक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्त्री रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, हर्निया, पथरी सहित अन्य शल्य क्रिया एवं सामान्य रोगों का निदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रति रविवार को प्रात: 9 से 12 बजे तक नि:शुल्क चश्मा वितरण भी किए जाएंगे। उज्जैन को संभाग का दर्जा दिलाने में डॉ. राजेन्द्र जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जलसंकट के निदान हेतु गंभीर योजना का क्रियान्वयन, एशिया के सबसे बड़े सोयाबीन प्लांट की स्थापना, कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन और बांदका को औद्योगिक पिछड़ा क्षेत्र घोषित करवाना, चेरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट एवं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में संस्थापक ट्रस्टी एवं स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article