उज्जैन। हरियाणा में आयोजित मलखंब चैंपियनशिप खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उज्जैन निवासी पुरुषोत्तम तिवारी की पुत्री दृष्टि तिवारी ने गोल्ड मेडल अर्जित करते हुए उज्जैन के नाम को गौरवान्वित किया। दृष्टि की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता जीवन गुरु तिवारी, पूर्व पार्षद आरती गुरु तिवारी, नारायण बाथवी, मुस्तफा ए पीठावाला, पदमसिंह परिहार, मुकेश वाघेला आदि ने स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।