नवीन आईटीआर फॉर्म में परिवर्तन, रिटर्न पर हुई परिचर्चा

By AV NEWS

स्मृति चिन्ह भेंट किए

उज्जैन। टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन उज्जैन के स्टडी सर्कल द्वारा राज्य कर विभाग (वाणिज्यिक कर) भवन के अधिवक्ता कार्यालय में परिचर्चा आयोजित की गई। टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दलाल की अध्यक्षता में ‘नवीन आईटीआर फॉर्म में परिवर्तन तथा अपडेटेड रिटर्न पर इंदौर के सीए दीपक माहेश्वरी ने विषय को सूक्ष्मता से सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।

वरिष्ठ सदस्य ओपी तोतला द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए। संचालन प्रसून भवालकर ने किया एवं चैयरमैन अमोल जोशी ने आभार प्रकट किया। सचिव राजेन्द्र शाह ने बताया कि माहेश्वरी ने अपडेटेड रिटर्न और आयकर रिटर्न पोर्टल के संबंध में नवीन जानकारी देते हुये बताया कि समय के साथ बढ़ती सूचना तकनीक को ध्यान में रखते हुये सामान्य करदाता को भी अपडेट होने की आवश्यकता है। 12 माह के भीतर 25 प्रतिशत कर के साथ एवं 12 से 24 माह के भीतर 50 प्रतिशत कर अपडेटेड रिटर्न जमा किया जा सकता है।

Share This Article