प्रशासनिक कार्रवाई या मजाक… 60 शिकायत, सजा केवल 1 को

शहर में जारी है लूटखसोट…
उज्जैन। ऑटो वालों की मनमानी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद भी ऑटो रिक्क्षा संचालकों की लूटखसोट जारी है। दरअसल नंबर जारी होने के बाद बुधवार शाम तक 60 से अधिक शिकायतें हेल्पलाइन नंबर दर्ज हुई और केवल एक पर ही कार्रवाई हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों से मनमाना किराया ऐंठने,उनके साथ बदसलूकी करके के मामले लगातार सामने आने के बाद प्रशासन/पुलिस ने रविवार को ऑटो रिक्शा वालों की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049119001 जारी किया था। बीते चार दिनों में हेल्पलाइन पर श्रद्धालुओं से लूट खसोट की 60 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई है। इसमें ज्यादातर शिकायतें ऑटो चालकों द्वारा मनमानी वसूली करने की है।
इससे साफ है कि ऑटो वालों को पुलिस/प्रशासन की कार्रवाई का कोई खौफ नहीं है। खास बात यह कि चार दिन में आरटीओ ने केवल एक ऑटो चालक पर कार्रवाई की है,जिसमें चालक का लायसेंस 15 दिन के लिए निरस्त किया है। अधिकारियों का कहना है कि सावन और भादो में श्रद्धालुओं का अधिक दबाव रहता है और हेल्पलाइन नंबर इस पूरे समय जारी रहेगा एवं शिकायतों का डेटा बनाकर प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दे कि ऑटो- होटल वालों की मनमानी वसूल को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049119001 जारी किया गया है । कोई भी व्यक्ति मय प्रमाण के होटल एवं ऑटो रिक्शा द्वारा ली गई अधिक धनराशि की शिकायत इस पर कर सकता है। इस नंबर पर व्हाट्सअप भी उपलब्ध है। जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित विरुद्ध कार्रवाई की बात पुलिस द्वार कहीं गई थी।
बदमाशों ने ऑटो चालक को चाकू मारे
उज्जैन। सुबह मां व बहन को इंदौर जाने के लिये ट्रेन में बैठाने पहुंचे ऑटो चालक को प्लेटफार्म 8 से लौटते समय दो बदमाशों ने चाकू मारकर घायल किया और पेंट की जेब से 800 रूपये छीनकर भाग गये। जिला अस्पताल द्वारा जीआरपी थाने को सूचना दी गई है।
इमरान सुबह अपनी मां अकीला और बहन को इंदौर जाने के लिये ट्रेन में बैठाने आया था। 8 नंबर प्लेटफार्म से लौटते समय उस पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और पेंट की जेब से 800 रूपये निकाल लिये। इमरान ने बताया कि बदमाशों के नाम नहीं जानता, एक नीलगंगा कब्रस्तान में रहता है और वहीं पर अन्य युवकों के साथ नशा करता है।
चाकू मारने के बाद बदमाशों ने बोला कि नीलगंगा कब्रस्तान में आना है तो 51 रूपये इंट्री देना होगी। इमरान के साथ भाई गोलू भी था जो बदमाशों द्वारा चाकूबाजी के दौरान प्लेटफार्म से भाग गया।