उज्जैन। आगर रोड स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी में बंदरों का आतंक का बना हुआ है। इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र में बंदर सड़कों एवं घर की छत एवं बाहर खड़ी गाडिय़ों पर कूदकर उनके कांच फोड़ रहे हैं। आम नागरिकों एवं बच्चों को सड़क पर निकलने में भी डर लगने लगा है। रहवासियों द्वारा कई बार वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया पर आज तक बंदरों को नहीं पकड़ा।