बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

By AV NEWS

जम्मू कश्मीर के बडगाम में मंगलवार (17 जनवरी) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर बडगाम एसएसपी ऑफिस के पास हुआ. यहां सुरक्षाबलों को दो आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.

सुरक्षाबलों ने पहले दोनों आतंकियों को घेरा और उसके बाद ऑपरेशन शुरू किया. दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने बडगाम में मोबाइल वाहन जांच चौकी स्थापित की. अधिकारी ने कहा, “एक कैब को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका तुरंत जवाब दिया गया.”

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कश्मीर के एडीजीपी ने कहा, “मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे.”

Share This Article