बस को पकड़ा तो सवा लाख का टैक्स बकाया निकला

By AV NEWS

एक अन्य बस से जुर्माना वसूलकर चेतावनी के बाद छोड़ दिया

उज्जैन।मनमाने तरीके से बसों के संचालन के खिलाफ की गई कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने दो बसों को पकड़ा था। पड़ताल में एक बस पर सवा लाख से अधिक का टैक्स बकाया होने पर बस को जब्त कर दिया है।

शहर में बसों की मनमानी पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर अक्षर विश्व के 11 सितबंर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसका इंपैक्ट हुआ कि उसी दिन ट्रैफिक पुलिस का अमला कार्रवाई के लिए निकल पड़ा।

पुलिस ने हरिफाटक ब्रिज के पास बीच सड़क में बस खड़ी कर सवारी बैठाने पर गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस एमपी-09-एफ-9612 और रॉयल ट्रेवल्स की एमपी-13-पी-4555 का जब्त की।

बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस को 8 हजार का जुर्माना वसूल कर चेतावनी देने के बाद छोड़ा गया। दूसरी रायल ट्रेवल्स की बस एमपी 13पी 4555 के दस्तावेज-कागजात की पड़ताल में बस पर 1 लाख 24 हजार 948 रु.टैक्स बकाया निकला। टैक्स जमा नहीं होने की स्थिति में बस को जब्त कर दिया गया है।

Share This Article