बैडमिंटन ट्रॉफी: उज्जैन के खिलाडिय़ों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

उज्जैन। इंदौर में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 और सरताज एकेडमी द्वारा आयोजित लायंस बैडमिंटन ट्राफी विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्पर्धा में उज्जैन के आरव श्रीवास्तव ने 15 और 17 बालक वर्ग में खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। आरव ने 17 वर्ग बालक में इंदौर के उत्कर्ष मौर्य को 21-11, 21-11 से हराया एवं 15 वर्ग बालक में इंदौर के उन्नत जैन को 21-6, 21-11 से हराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
वहीं उज्जैन के शिवांश पाल ने 13 वर्ष बालकों में इंदौर के प्रफुल्ल पाठक को 21-16, 21-16 से हराया एवं 13 वर्ष बालिका में उज्जैन की वनाधी चौधरी उपविजेता बनी। उज्जैन के ही हेमेश करनावत को 17 वर्ष बालकों में मिला तृतीय स्थान। कोच योगेश बंदेवार एवं शैलेंद्र द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Advertisement