बैरवा दिवस : प्रभात फेरी के बाद जयकारों के साथ निकाली वाहन रैली, शामिल हुए समाजजन

उज्जैन।बैरवा दिवस पर आज प्रात:6 बजे प्रभात फेरी और इसके बाद वाहन रैली निकाली गई। श्री बालीनाथजी महाराज की प्रतिमा पर सुबह में महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य पार्षदों आदि ने माल्यार्पण किया।
बैरवा समाज द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के तहत स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है। जिसका समापन 1 जनवरी को होगा। बैरवा दिवस पर प्रात: 6 बजे बागपुरा स्थित बालीनाथ मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें समाज के संतगण, वरिष्ठजन शामिल हुए।
प्रभात फेरी बागपुरा से प्रकाश नगर, टॉवर चौक, अशोक नगर, देसाईनगर होकर किशनपुरा पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद सुबह 9 बजे वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली बालीनाथ मंदिर बागपुरा से शुरू होकर नीलगंगा चौराहा, हरिफाटक ब्रिज होते हुए बेगमबाग, गोपाल मंदिर, सती गेट, नई सड़क, मालीपुरा, चामुंडा माता मंदिर, तीन बत्ती चौराहा, टावर चौक, अशोक नगर होते हुए किशनपुरा बालाजी मंदिर पर समापन हुआ। जगह-जगह पर रैली का स्वागत किया गया।