मध्यप्रदेश में कोरोना का क़हर: 24 घंटे में 4 बड़े शहरों में 2,500 से ज्यादा मरीज मिले,देवास में भी लॉकडाउन बढ़ा

By AV NEWS

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। भोपाल और इंदौर में बेड से लेकर श्मशानों तक में वेटिंग चल रही है। भोपाल के श्मशान घाट के प्रबंधकों ने शनिवार को नगर निगम और अस्पतालों को फोन करके और शव न भेजने की अपील की है। यहां 56 कोरोना संक्रमितों के शव लाए गए थे। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में 1 की मौत कोरोना से बताई गई है।

इंदौर में 40 बड़े अस्पतालों में 3 से 4 दिन की वेटिंग है। ICU के 80% बेड फुल हैं। रेमडेसिविर के 2 हजार इंजेक्शन की कमी बनी हुई है। 24 घंटे के अंदर इंदौर में सबसे ज्यादा 919, भोपाल में 793, ग्वालियर में 458, जबलपुर में 402 संक्रमित मिले। चारों बड़े शहरों में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।प्रदेश में काेरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन भी बढ़ाया जा रहा है। पन्ना और मंडला के शहरी क्षेत्रों और देवास शहर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इसके पहले छिंदवाड़ा, कटनी, रतलाम, बैतूल, खरगोन, सिवनी, बड़वानी, राजगढ़, बालाघाट, विदिशा और नरसिंहपुर जिलों में 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था। वहीं, जबलपुर शहर में भी 9 दिन का लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

Share This Article