महाकाल इंडेन सर्विस ने किया पौधारोपण

By AV NEWS

उज्जैन। वन महोत्सव 2021 के अंतर्गत स्थानीय वितरक महाकाल इंडेन सर्विस द्वारा घर-घर पौधारोपण का आयोजन किया जा रहा है। वितरक आलोक ऐरन ने बताया कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के उज्जैन सेल्स के विक्रय अधिकारी कमलेश आसेरी के मार्गदर्शन में उपभोक्ताओं को पौधे भेंट किए गए। उसके साथ-साथ उपभोक्ताओं के बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें वृक्ष से होने वाले फायदों के बारे में समझाया जा रहा है।

Share This Article