महाकाल मंदिर में दूसरे दिन भी रही आम श्रद्धालुओं की भीड़

By AV NEWS

बाबा के तीन घंटों में 500 लोगों ने किये सशुल्क दर्शन

उज्जैन। सोमवार से भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के दर्शनों का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंदिर समिति के नियमानुसार आमजन को दर्शनों से पहले ऑनलाइन स्लाट बुकिंग कराना जरूरी है इसके अलावा 250 रुपये शीघ्र दर्शन सुविधा के लिये एक काउंटर भी खोला गया है। कल और आज में खासियत यह रही कि एक स्लाट में जितने लोगों ने सुबह स्लाट बुकिंग से दर्शन किये उतने ही लोगों ने सशुल्क दर्शन भी किये। महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना के कारण मंदिर में प्रवेश और निर्गम के द्वार अब सीमित हैं। पुराने मार्गों पर निर्माण कार्य जारी है।

ऐसे में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आम श्रद्धालुओं व सशुल्क दर्शनार्थियों के लिये गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि वीवीआईपी और पंडे पुजारियों के लिये महाकाल मंदिर धर्मशाला मार्ग से प्रवेश दिया जा रहा है। सामान्य, वीआईपी और सशुल्क दर्शनार्थी गेट नंबर 4 से प्रवेश कर दर्शनों के बाद चड़ाव के रास्ते पुन: गेट नंबर 4 के निर्गम द्वार से बाहर निकल रहे हैं। सोमवार को 7 स्लाटों में ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले कुल 3500 लोगों ने अपनी कोरोना या वैक्सीनेशन रिपोर्ट दिखाकर भगवान के दर्शन किये जबकि इतने ही लोगों ने सशुल्क टिकिट खरीदकर दर्शन किये थे। यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। सुबह 9 बजे तक सशुल्क टिकिट के 10 कट्टे खाली हो चुके थे। प्रत्येक कट्टे में 50 रसीदें होती हैं इस मान से मंदिर खुलने से लेकर 3 घंटों के अंतराल में ही 500 लोग सशुल्क दर्शन कर चुके थे।

Share This Article