म्युजिक थेरपी पर कार्यशाला का आयोजन किया

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन हॉरमनी द्वारा सेवा भारती के वनवासी छात्रावास में संगीत के द्वारा ध्यान (म्युजिक थेरपी) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. विवेक बंसोड़ ने छात्राओं को शरीर के विभिन्न चक्रों के महत्व को समझाया और संगीत के किस सुर का असर किस चक्र पर होता है, संगीत कि ध्यान मुद्रा के माध्यम से बताया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
सचिव मुकेश शिंदे ने बताया कि इस म्युजिक थेरपी कि उत्पत्ति डॉ. बंसोड़ द्वारा कोरोनाकाल में की गई और 15 मिनिट की संगीत ध्यान मुद्रा द्वारा व्यक्ति मानसिक और शरीरिक शांति को प्राप्त कर, भय को खत्म कर सकता है। कोषाध्यक्ष उपदेश पांडे, डॉ. सतिन्द्र कौर सलूजा, प्रकाश चित्तौडा़ उपस्थित रहे।
Advertisement