विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार का लिया संकल्प

उज्जैन। माधव सेवा न्यास उज्जैन के माधव मलखम्ब एवं योग केंद्र द्वारा वरिष्ठ गुरुजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। न्यास प्रबंधक लखन धनगर के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ जिमनास्टिक प्रशिक्षक एम.जी. सुपेकर व योग प्रशिक्षक देवकीनंदन आचार्य का सम्मान माधव सेवा न्यास अध्यक्ष विजय केवलिया द्वारा किया गया। इस आयोजन को शारीरिक साधना से जोड़ते हुए उपस्थित 55 विद्यार्थियों द्वारा 1,25,000 सूर्य नमस्कार श्रावण पूर्णिमा तक पूर्ण करने का भी संकल्प लिया गया।

Related Articles