Advertisement

शहर में विभिन्न संस्थाएं दे रही प्रशिक्षण

कार्यशाला में मिट्टी से बनाएं गणेशजी और घर ले जाइए

महिलाएं और बच्चे भी हो रहे शामिल

गुरूवार को इंदिरानगर महिला मंडल द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण देकर बहनों को गणेशजी बनाना सिखाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सहभागिता कर गणेशजी की मुर्तियां निर्मित कर पूजन हेतु घर ले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

संयोजक और सहसंयोजक ने बताया कि लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव महाआयोजन समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान की कार्यशाला में ‘आइए और अपने हाथों से मिट्टी से श्री गणेशजी बनाइए और पूजन हेतु घर ले जाइएÓ के प्रयास के तहत लगातार कार्यशाला आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में इंदिरानगर महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से सुनीता यादव, रुक्मिणी सोनी, पुजा पंवार, स्वाति चौहान, देवराज सिंह पंवार, गायत्री चौहान, गुनगुन, मीना, आरती पांचाल, मनुबेन चौहान, ऋषि वर्मा, प्रदीप पांचाल, सुरेश पांचाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रतिदिन लगने वाली कार्यशाला के संदर्भ में संस्था के संयोजक एवं सहसंयोजक से संपर्क कर सकते हैं। आज पानदरीबा स्कूल में 2 बजे, गंगोत्री परिसर आगर रोड पर 3 बजे, नूतन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर पर दोपहर 3.30 बजे कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Advertisement

महानंदा नागरिक समिति मनाएगी गणेश महोत्सव

महानंदा नागरिक समिति द्वारा इस वर्ष 33वां 10 दिवसीय गणेश प्रतिमा स्थापना महोत्सव महानंदा शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक देवव्रत यादव ने बताया कि महोत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियां खेलकूद प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, भजन संध्या, सुंदरकांड भी होंगे।

Advertisement

Related Articles