दोस्त शोर मचाकर सहायता मांगते रहे, कोई बचाने नहीं आया
जलगांव से उज्जैन आया युवक शिप्रा में डूबा
उज्जैन।जलगांव महाराष्ट्र से दोस्तों के साथ उज्जैन दर्शन करने आया युवक सुबह 7 बजे रामघाट पर नहाने पहुंचा जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम रूम में रखवाया।
अजय पिता संजय पंवार 24 वर्ष निवासी चालीस गांव जलगांव महाराष्ट्र रात 12 बजे अपने दोस्त दीपक और विजय के साथ उज्जैन के लिये रवाना हुआ था।
दीपक ने बताया कि सुबह 7 बजे उज्जैन पहुंचने के बाद रामघाट पर नहाने गये जहां पानी अधिक होने के कारण किनारे पर नहा रहे थे वहीं पैर फिसलने से अजय गहरे पानी में डूबने लगा।
उसे बचाने के लिये शोर मचाकर सहायता मांगी लेकिन कोई मदद के लिये नहीं आया। रामघाट चौकी पर सूचना के बाद पुलिस और तैराकों ने एक घंटे शव की पानी में तलाश की और अजय का शव पानी से निकाला। विजय ने बताया कि अजय डिलेवरी बॉय था। उसके पिता नहीं हैं।