उज्जैन। जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा की माता कलावती वर्मा का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी शवयात्रा निज निवास तीन बत्ती चौराहा से निकाली गई। जिसमें कई चिकित्सक, पत्रकार, राजनेता आद शामिल हुए। शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने कहा कि माताजी सदैव हमारे बीच ही रहेंगी। माताजी का प्यार स्नेह हम सभी को मिलता था। इस अवसर पर डॉ. वीके रावत, डॉ. राजीव सक्सेना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भटनागर, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. जीएस धवन, डॉ. एनके त्रिवेदी, डॉ. पीएम कुमावत, डॉ. पीएन वर्मा ने भी श्रद्धांंजलि अर्पित की।