सुबह चाय लेकर पहुंचे बेटे ने देखा पिता का खेत में पड़ा शव

By AV NEWS

सुबह चाय लेकर पहुंचे बेटे ने देखा पिता का खेत में पड़ा शव

खेत पर सिंचाई करने गए किसान की करंट से मौत

उज्जैन।आकासोदा में रहने वाला किसान सुबह 4 बजे गेहूं की फसल को पानी देने गया था जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। चिंतामण पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

हाकम चौधरी पिता बापू चौधरी 43 वर्ष निवासी आकासोदा थाना चिंतामण सुबह 4 बजे खेत में खड़ी गेहूं की फसल को पानी देने गया था। यहां करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों बताया कि सुबह 6 बजे हाकम का बेटा चाय लेकर खेत पर पहुंचा तो उसने पिता को खेत में पड़ा देखा। हाथ में बिजली का तार चिपका था। उसी ने फोन पर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई।

24 में से 10 घंटे मिलती है बिजली

हाकम चौधरी के परिजनों ने बताया कि गांव में सिंचाई के लिये विद्युत विभाग द्वारा दो शेड्यूल में 24 में से 10 घंटे बिजली दी जातीहै। दिन में 6 और रात में 4 घंटे बिजली मिलने के कारण किसानों को अंधेरे में ही सिंचाई के लिये खेत पर पहुंचना पड़ता है। इस कारण से घटनाएं हो रही है।

Share This Article