सेठी विधि महाविद्यालय की प्रथम महिला प्राचार्य बनीं, दी बधाई

उज्जैन। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद एवं दिगंबर जैन समाज के परिवार की वरिष्ठ सदस्य डॉ.अरुणा सेठी ने शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन के प्राचार्य पद का दायित्व एवं पदभार ग्रहण किया। आप के निर्देशन में लगभग 15 विद्यार्थियों ने विधि की शोध की उपाधि प्राप्त की एवं आपको कई उपाधियों से सम्मानित किया गया। डॉ. सेठी विधि महाविद्यालय उज्जैन की ऐसी प्रथम महिला है जिन्होंने प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा आपका विशेष रूप से सम्मानित कर आपको बधाई दी। जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला, महासचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, प्रसन्न बिलाला , प्रवीण रावत ,अंतिम जैन, नितिन दोषी एवं नारी चेतना मंडल की अध्यक्ष पुष्पा बज, शोभा कासलीवाल, सरिता गोहिल, शकुन सोनी ,सारिका जैन आदि कई समाज के लोगों ने बधाई दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!