सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

By AV NEWS

सोना आज यानी सोमवार (4 दिसंबर) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,077 रुपए महंगा होकर 63,805 रुपए पर बिक रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब इसकी कीमत 62,728 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, इसमें सोने की डिमांड बढ़ने लगी है। इसके अलावा चीन की रहस्यमयी बीमारी से भी लोगों में डर है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अगले एक साल में सोना 67 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

सोने में तेजी के 5 कारण:

2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका

चीन की रहस्यमयी बीमारी से लोगों में डर

शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी

डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है

दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे

Share This Article