रायपुर में ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 13 घायल

छठी से लौटते समय हादसा, टुकड़ों में बंट गए शरीर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टोल से बचने दूसरा रास्ता पकड़ा, 3 फीट बाहर था लोहा

रायपुर। रायपुर में रविवार देर रात मिनी ट्रक और ट्रैलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। ट्रक खरोरा के बाना गांव से आ रहा था। बंगोली में इसे रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। मृतकों में 3 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं। सभी का अंतिम संस्कार उनके गांव में दोपहर में किया जाएगा। बच्चों सहित 13 घायलों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में जारी है, सभी खतरे से बाहर हैं। बता दें कि ट्रेलर झारखंड पासिंग है। टोल नाके से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने दूसरा रास्ता पकड़ा और हादसा हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि कई महिलाओं और बच्चों के शरीर के टुकड़े हो गए।

राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जिन लोगों ने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Related Articles