गंभीर डेम में 18 दिन का पानी लेकिन 1माह तक होगी सप्लाई

स्टोरेज पानी खत्म होने के बाद गड्ढों में जमा पानी डेम तक लाएंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इस बार अच्छी बारिश न होने के कारण गंभीर डेम में केवल 18 दिनों का पानी बचा है, लेकिन पीएचई एक माह तक शहर को पेयजल सप्लाई कर सकेगी। इसके लिए गड्ढों में जमा पानी का उपयोग किया जाएगा। चैनल कटिंग कर पानी को डेम में लाया जाएगा। इस हिसाब से अगस्त का आधा माह निकल जाएगा।

गंभीर डेम में अब 200 एमसीएफटी के आसपास ही पानी बचा है। इसको लेकर डेम के प्रभारी दिलीप नौघाने ने मंगलवार से डेम के उन स्थानों की तलाश शुरू कर दी है, जहां से डेम में पानी लाया जा सकता है। नौघाने ने बताया डेम में अभी 18 दिनों तक का पानी उपलब्ध है। इसके बाद जगह जगह गड्ढों में जमा पानी को भी डेम से लिफ्ट कर पेयजल सप्लाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। करीब 100 एमसीएफटी पानी डेम में डेड स्टोरेज के रूप में है। डेम में पानी पूरी तरह खत्म होने के बाद इस पानी का उपयोग आपात स्थिति में किया जाता है। बुधवार को पानी की तलाश में गिरोता गांव का भी डेम प्रभारी नौघाने ने किया।

नर्मदा के पानी पर आस
पीएचई अधिकारियों को उम्मीद है अगले माह तक अच्छी बारिश होने पर संकट टल सकता है। डेम प्रभारी नौघाने के अनुसार अभी डेम में 18 दिनों की सप्लाई के लिए पानी उपलब्ध है। गड्ढों का पानी फिल्टर कर करीब एक माह तक पानी पिलाया जा सकेगा। बुधवार सुबह डेम में 204 एमसीएफटी पानी बचा है। अच्छी बारिश होने पर यह संकट दूर होने की उम्मीद है।

Related Articles

close