20 से प्रारंभ होगा दो दिनी संगीत का महाकुंभ

By AV NEWS

उज्जैन। म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, समीर सेन के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संगीत का दो दिवसीय महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि हारमोनियम बीट्स सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा विश्व संगीत दिवस पर होने वाले दो दिवसीय संगीत महाकुंभ में 20 जून को सेमी क्लासिकल, क्लासीकल शास्त्रीय, डांसिंग वेस्टर्न डांसिंग एवं संगीत की विभिन्न विधाओं का कार्यक्रम कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में किया जाएगा। 21 जून को प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के फिल्मी गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Share This Article