Advertisement

200 से अधिक गौवंश को लगाई वैक्सीन

उज्जैन। गौवंश में फैल रहे लम्पी वायरस से गौमाताओं के प्राणों की रक्षा हेतु श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था द्वारा नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया गया। संस्था अध्यक्ष हरिसिंह यादव ने बताया कि लम्पी वायरस के चलते श्री हरि अध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था द्वारा इंदौर रोड स्थित ग्राम गोठड़ा, गोंसा और शहर के मध्य सुंदर नगर, ढांचा भवन, पांड्याखेड़ी आदि क्षेत्रों में 200 से अधिक गायों का वैक्सीनेशन किया गया। गोठड़ा में पूर्व सरपंच संजय आंजना की उपस्थिति में चिकित्सक कैलाश खत्री ने वैक्सीनेशन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वहीं गो सेवक श्याम मालवी के नेतृत्व में हरिसिंह यादव, अमित जैन, डॉ. अजय शिंदे, सुरेश पोरवाल ने गांव में घर-घर जाकर गौ माता और गोवंश को टीकाकरण किया गया। गौपालकों से अनुरोध किया कि वैक्सीनेशन गायों के लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि यह एक ही वायरस से होने वाली बीमारियां है, इसलिए इसमें क्रास प्रोटेक्शन मिलता है और गायों को नुकसान से बचाया जा सकता है। पशुशाला में नीम छाल तथा पत्ते से धुआं करें ताकि मक्खी के प्रकोप से बचाव हो सके।

Advertisement

Related Articles