200 आराधकों ने किए नवकार आराधना के जाप

उज्जैन। अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में नौ दिन नवकार आराधना के दूसरे दिन अवंतीजी के समक्ष दीपक जलाकर धूप अगरबत्ती करके जाप की आराधना शुरू की गई। करीब 200 आराधकों ने बुधवार को लाखों जाप किए। जाप के साथ पारस एकतिसा व भक्तांबर स्तोत्र भी किया गया। विगत 13 वर्षो से नौ दिन नवकार आराधना अवंतिजी मंदिर ढाबा रोड पर हर पर्युषण पर्व पर होती है। इस वर्ष प्रारंभ हुई आराधना के दूसरे दिन के मुख्य लाभार्थी संजय प्रीति जैन ज्वेलर्स परिवार रहे जिन्होंने बंपर प्राइज चांदी सोने का सिद्ध चक्र पट प्रदान किया। साथ ही 9 अन्य गिफ्ट महेंद्र आशा सेठिया द्वारा प्रदान किए गए। अंजु सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, जिनेश वर्षा सराफ, महेश मधु घुगरिया, रमेश पुखराज चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

close