41 दिनी महामृत्युंजय महायज्ञ होगा शुरू

By AV NEWS

उज्जैन। कोरोना महामारी के विनाश व विश्व कल्याण व शांति के लिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 41 दिवसीय महामृत्युंजय महारुद्र महायज्ञ 26 मई से प्रारंभ होगा जो 5 जुलाई तक चलेगा। महामारी के दौर से गुजर रहे देश तथा विश्व कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। हरियाणा सेवा आश्रम में प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 7 बजे महायज्ञ में आहूति डालकर प्रार्थना करेंगे कि जन-धन हानि रुके, कोरोना महामारी का विनाश हो। अवधूत नागा बाबा महंत कृष्णागिरी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में यज्ञ का बड़ा महत्व है और जब जब देश पर पृथ्वी पर आपदा आई है तो ऋषियों, मुनियों ने हवन, यज्ञ करके पूरे विश्व का कल्याण किया।

Share This Article