लायंस क्लब गोल्ड क्वीन के पदाधिकारी निर्वाचित

उज्जैन। लायंस क्लब गोल्ड क्वीन अध्यक्ष मोनिक सेठी जैन, सचिव संगीता सक्सेना और कोषाध्यक्ष रूबी जैन निर्वाचित उज्जैन लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड क्वीन की नवीन कार्यकारिणी का गठन क्लब के गाईडिंग लायन संजय सक्सेना एवं चार्टर अध्यक्ष विनीता कासलीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष लायन मोनिका सेठी जैन, सचिव लायन संगीता सक्सेना और रूबी जैन कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गए। लायन संगीता सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया की क्लब की प्रथम उपाध्यक्ष लायन आरती ऐरन, द्वितीय उपाध्यक्ष हिना चावड़ा, तृतीय उपाध्यक्ष लायन राजश्री दीक्षित, सह सचिव लायन अर्चना सोनी एवं सह कोषाध्यक्ष शालिनी जैन बनाये गए। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर विनीता कासलीवाल, ऑर्डिनेटर प्रिया भक्त, क्लब सर्विस एक्टीविटी चेयरपर्सन निशा गांधी, तथा क्लब डायरेक्टर लायन वनिता गंगवाल, चित्रा गर्ग, श्रुति पोरवाल, मृणाल भिलाला नियुक्त किये गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!