Advertisement

खंडेलवाल प्रगति मंडल ने किया पौधारोपण

विभिन्न प्रजातियों के 31 पौधे रोपे गए…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। खण्डेलवाल प्रगित मंडल द्वारा सोमवार को अतुल वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर समाजजनों के साथ-साथ कार्यक्रम के विशेष अतिथि अक्षरविश्व के संपादक सुनील जैन भी शामिल हुए। उन्होंने सीताफल का पौधा रोपित कर आयोजन को सार्थकता प्रदान की।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, सचिव प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहनलाल खण्डेलवाल, संयोजक सुनील झालानी ने जैन का स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल और संस्था सचिव प्रकाश गुप्ता ने इस मौके पर संबोधित किया। संस्था के आजीवन संरक्षक रामचन्द्र ने इस कार्य के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुनील जैन ने भी संबोधित किया। सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के नीम, आम, नींबू, पीपल, बड़, अमलतास, चम्पा, कनेर, बिलपत्र, जामफल आदि के 31 पौधे रोपित किये। वहीं संतोष धामानी ने पत्नी स्व. राधा धामानी की स्मृति में 15 पौधे लगाए। रामेश्वर बड़ाया ने 16 पौधे रोपित किए। इस अवसर पर रमेश गुप्ता, सिद्धेश्वरदास, राजेश खण्डेलवाल, गोपाल खण्डेलवाल, सरोज झालानी, कमलकिशोर खण्डेलवाल, गीता झालानी, सविता गुप्ता, अनिता झालानी, रेखा गुप्ता, रामेश्वर बड़ाया, संतोष धामानी, एस.के. सिंह, जीवनसिंह, हेमंत वर्मा आदि मौजूद थे। आभार बी.के. खण्डेलवाल ने माना।

Advertisement

Related Articles