उज्जैन:रात 11.30 बजे युवक नदी में उतरकर बना रहा था वीडियो

पानी में बहने लगा तो मचाया शोर, तैराकों ने बचाया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। शुक्रवार रात 11.30 बजे इंदौर के दो युवक शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचे। शिप्रा आरती द्वार के पास पहुंचकर एक युवक नदी में नहाने उतरा और दूसरा उसका वीडियो बना रहा था। नहाने के दौरान युवक पानी में बहने लगा तो शोर मचाया जिसे सुनकर यहां मौजूद तैराकों ने युवक को डूबने से बचाया।

सूरज पिता विनायक 25 वर्ष निवासी आरूणी नगर इंदौर अपने दोस्त के साथ रात 11.30 बजे शिप्रा नदी आरती द्वार पर पहुंचा था। यहां वह नदी में नहाने उतरा और दोस्त से वीडियो बनाने को कहा। इसी दौरान पानी के बहाव में सूरज बहने लगा तो बचाने के लिये शोर मचाया। वीडियो बना रहा दोस्त तैरना नहीं जानता था। इधर शोर सुनकर होमगार्ड तैराक भगवानदास पंथी, विजेन्द्र सिंह, आरक्षक मोहन सिंह ने सूरज को गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।

Related Articles

close