उज्जैन। शा. कालिदास कॉलेज के बास्केटबॉल एरिना में चल रहे ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन वार्ड 46 की पूर्व पार्षद रिंकू बेलानी, सुकृति व्यास, दीपक बेलानी आदि ने किया। प्रशिक्षक विजय बाली ने वर्षभर चलने वाली बास्केटबॉल खेल गतिविधि की जानकारी दी।
शिविर के अंत में बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा साथ ही चयनित खिलाडिय़ों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुनीता यादव, मनोज शांडिल्य, पायल जायसवाल, रिया करडवाल, शेखर सुपेकर, शैलेंद्र भाटिया ने अतिथियों का सम्मान किया।