जैन सोशल ग्रुप ने 2 व्हील चेयर भेंट की

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान द्वारा जीवन दीप परिवार में 2 व्हील चेयर प्रदान की। संस्थापक मनोज सुराणा ने बताया कि प्रथम व्हीलचेयर नरेंद्र वीरेंद्र जुली गोलेछा परिवार और दूसरी व्हील चेयर मनोज अंजू सुराणा के सहयोग से प्रदान की गई। जीवनदीप पदाधिकारी प्रदीप पीपाड़ा, संजय संघवी, संतोष सिरोलिया, धर्मेंद्र साधना जैन, प्रमोद पटवा आदि उपस्थित रहे। आभार सचिव नितेश नाहटा ने माना।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!