ब्यूटी काम्पिटीशन में प्रथम रही सरिता, 250 महिलाओं ने की सहभागिता

उज्जैन। ब्राइडल काम्पिटीशन, सेमिनार एवं अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया जिसमें 250 महिलाएं शामिल हुई। साथ ही उज्जैन जिले की 30 से अधिक ब्यूटी पार्लर ने सहभागिता की। हंसा राजवानी ने बताया कि पूनम लालवानी एवं चंदर लालवानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथि डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, पूर्व पार्षद रिंकू बेलानी मौजूद रही। जजेस के रूप में पूजा भुजाड़े, सोनिया सहगल, मीना गुप्ता थी। ब्यूटी कॉम्पिटीशन में प्रथम सरिता प्रजापति, द्वितीय मीनाक्षी गौड़, तृतीय शिखा सोनी रहीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement